रांची, फरवरी 14 -- रांची, संवाददाता। भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित इन्वेस्ट मध्य प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर समिट में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीजीएम एनके शुक्ला और अन्य पदाधिकारियों ने झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। चैंबर ने अनुसार इस समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। वहीं, चैंबर भवन में शुक्रवार को एक बैठक भी हुई। जिसमें मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के सीजीएम एन के शुक्ला ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। चैंबर के अनुसार उद्यमियों ने मध्य प्रदेश के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर वहां उद्योग लगाने के लिए स्थान चिन्हित करने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान...