मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- फलावदा रोड स्थित के के पब्लिक स्कूल में इन्वेस्टर सेरेमनी के साथ-साथ बीट द हीट पेय पदार्थ के साथ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इस सत्र में हेड बॉय विनायक तथा हेड गर्ल खुशी के नाम की घोषणा प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने की। विद्यालय के चारों सदन गंगा सदन में कैप्टन आकृति, वाइस कैप्टन उत्कर्ष, सरस्वती सदन में कैप्टन मानवी वाइस कैप्टन उदय चौधरी , रावी सदन में कैप्टन वंशिका ठाकुर ,वाइस कैप्टन रिया, ब्रह्मपुत्र सदन में कैप्टन वैष्णवी ,वाइस कैप्टन लक्ष्य सिंह को सदन की शपथ दिलाई गई। बीट द हीट ठंडे पेय पदार्थ में छात्र-छात्राओं ने जलजीरा, नींबू पानी ,लस्सी ,आम पन्ना, ठंडाई, बेल का शरबत, गुलाब का शरबत, गुड का शरबत , मशाला छाछ ,सत्तू, कोल्ड कॉफी, गन्ने का रस, आदि पदार्थ बनाएं गएं। निर्णायक मंडल में प्रबंध...