रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- पंतनगर, संवाददाता। होटल रिव्यू और ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट टास्क के नाम पर एक युवक से साढ़े 10 लाख की साइबर ठगी हो गई। ठगों ने खुद को कथित कोइनबीएक्स कंपनी का प्रतिनिधि बताकर जाल में फंसाया। तहरीर पर थाना पंतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, दयाशंकर शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी इंदिरा कॉलोनी पंतनगर ने बताया कि 23 अक्तूबर को उनके टेलीग्राम अकाउंट पर एक आईडी से मैसेज आया। इसमें गूगल रेस्टोरेंट पर रिव्यू देने के बदले पैसे कमाने का लालच दिया गया। बाद में उनसे व्यक्तिगत जानकारी लेकर एक रजिस्ट्रेशन आईडी दी गई और एक टेलीग्राम यूजर से संपर्क कराया गया। आरोप है कि यूजर ने स्वयं को कोइनबीएक्स कंपनी का प्रतिनिधि बताया और टास्क के नाम पर अलग-अलग यूपीआई आईडी और खातों में रकम जमा कराई। धीरे-धीरे द...