जौनपुर, दिसम्बर 26 -- जौनपुर, संवाददाता। एक महिला से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 15 लाख 20 हजार 399 रुपये साइबर ठगी किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पीड़िता का पैसा होल्ड करवाकर पुलिस ने वापस करवा दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता गीतिका निवासी चांदमारी थाना लाइनबाजार के साथ अज्ञात साइबर ठगों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए बड़ी धनराशि का फ्रॉड किया था। पीड़िता ने तत्काल साइबर क्राइम थाना पर इसकी सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम महेश पाल सिंह और साइबर सेल प्रभारी राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने तत्काल तकनीकी कार्यवाही शुरू की। टीम द्वारा त्वरित कदम उठाते हुए ठगी गई धनराशि Rs.15 लाख 20 हजार 399 को विभिन्न बैंक खातों में फ्रीज/होल्ड करा दिया गया। पैरबी करके वह धनराशि पीड़िता ...