फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- फिरोजाबाद। शिकोहाबाद निवासी एक व्यक्ति को किसी ने वाट्सएप ग्रुप पर जोड़ दिया। इस ग्रुप में एक अनजान व्यक्ति इन्वेस्टमेंट टिप्स देता था। हर रोज मुनाफा देख पीड़ित अनजाने व्यक्ति की बातों में आ गया। अपनी पूरी रकम फंसने के बाद भी टास्क पूरा नहीं हुआ तो उसे निकालने के लिए पर्सनल लोन लिया, लेकिन आरोपी द्वारा कहे गए टास्क को पूरा करने के बाद भी उसकी रकम वापस नहीं मिली। बुढरई रोड ओमनगर शिकोहाबाद निवासी अवनीश कुमार पुत्र लेखराज सिंह का कहना है कि उसको किसी ने एक वाट्सएप ग्रुप पर जोड़ दिया। इस ग्रुप पर अनजान व्यक्ति द्वारा इन्वेस्टमेंट के टिप्स दिए जाते थे। उसने उसे भी अपनी बातों में फंसा लिया तथा सुरक्षित इन्वेस्टमेंट का भरोसा दिलाया। आरोप है कि उसने एक एप डाउनलोड कराया तथा इस पर अवनीश ने इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया। जब अवनी...