नई दिल्ली, मई 23 -- गर्मी के मौसम में इन्वर्टर बैटरी हमारे घरों और ऑफिसेज में लगातार बिजली देने के लिए बहुत काम आती है। इसके बेहतर परफॉर्मेंस और लंबी लाइफ के लिए बैटरी की नियमित देखभाल जरूरी होती है। बैटरी में पानी बदलना इसका एक जरूरी हिस्सा है। अगर समय पर और सही तरीके से बैटरी में पानी नहीं डाला गया, तो इससे बैटरी क्षमता कम हो सकती है या वह पूरी तरह से खराब भी हो सकती है।डिस्टिल्ड वाटर ही करें इस्तेमाल इन्वर्टर बैटरी में इस्तेमाल होने वाला पानी, पीने के लिए इस्तेमाल होने वाला सामान्य पानी नहीं होता, बल्कि डिस्टिल्ड वाटर यानी कि आसुत जल होता है। यह पानी विशेष रूप से साफ और बिना किसी खनिज तत्व के तैयार किया जाता है, जिससे बैटरी की प्लेट्स खराब नहीं होतीं। नल के पानी में मौजूद खनिज और अशुद्धियां बैटरी के अंदर केमिकल रिएक्शंस को प्रभावित कर ...