संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल कस्बे के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में स्थित मोबाइल की दुकान में बुधवार की सुबह इन्वर्टर बैट्री फटने से आग लग गई। आग से लगभग 20 लाख का नुकसान हो गया। कस्बे के कांटी मोहल्ले के रहने वाले पवन ठाकुरद्वारा मोहल्ले में मोबाइल उसके कवर व अन्य सामानों की बिक्री करते हैं। बुधवार की सुबह अचानक दुकान में लगी इन्वर्टर की बैट्री अज्ञात कारणों से फट गई जिसके बाद पूरे दुकान में आग लग गई। जब तक आग बुझाई जाती दुकान में रखा लगभग पूरा समान जलकर खाक हो गया। दुकान के मालिक पवन ने बताया कि आग से लगभग 20 लाख के सामान का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...