रामपुर, जून 10 -- इन्वर्टर के करंट की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव मुल्लाखेड़ा निवासी पुस्सन मियां का सबसे बड़ा पुत्र बच्छन अली 40 वर्षीय उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर स्थित एक मटर फैक्ट्री का वाहन चलाता था। परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह आठ बजे उसके मकान में लगे इनवर्टर में फाल्ट हो गया। जिस पर वह बिस्तर से उठा और कमरे में लगे इन्वर्टर को ठीक करने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान अचानक उसे इनवर्टर के करंट ने पकड़ लिया और काफी देर तक चिपका रहा। बाद में उसके नीचे गिरने पर अन्य परिजन भी जाग गए और आनन फानन में कमरे में पहुंच गए। परिजनों ने उसे किसी तरह करंट से छुड़ाया और इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय ले गए। लेकिन, यहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रुद्रपुर स्थित हायर सेंटर को रेफर कर दिय...