मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इन्फ्लूएंजा को लेकर नौ सितंबर तक सभी अस्पतालों को मॉक ड्रिल पूरा करना है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सिविल सर्जन व मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक को पत्र भेजा है। इसमें बताया है कि जून में हुई पिछली मॉक ड्रिल के बाद यह नया दौर आगामी इन्फ्लूएंजा के मौसम को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इस दौरान सभी स्वास्थ्य सुविधाओं की परिचालन तत्परता, बिस्तरों की क्षमता, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड की उपलब्धता, दवाओं व उपकरणों का स्टॉक परखा जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण जिला निगरानी अधिकारी करेंगे। सभी अस्पतालों को 9 सितम्बर की शाम तक मॉक ड्रिल से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट ऑनलाइन आईएचआईपी पर अपलोड करनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...