नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-12 में रहने वाले मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का शव सोमवार को अमेरिका से नोएडा पहुंचा। छह दिन पूर्व उनकी अमेरिका के लास वेगास स्थित एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास में मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार के लोगों ने बीते गुरुवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट जारी कर उनके निधन की पुष्टि की थी, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक अनुनय वीडियो शूट कर लास वेगास स्थित होटल के कमरे पर पहुंचे थे, लेकिन सुबह नहीं उठे। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अनुनय सूद के पिता राहुल सूद भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) से सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं। अनुनय सूद का जन्म छह फरवरी 1993 ...