नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस ने जनवरी से मार्च तिमाही तक के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट कम हो गया है। इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है। यह डिविडेंड 22 रुपये का है। इस डिविडेंड का फायदा इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति समेत उनके परिवार को भी मिलने वाला है।पोते को भी मिलेगा फायदा नारायण मूर्ति के 17 महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को इन्फोसिस की डिविडेंड घोषणा से Rs.3.3 करोड़ का मुनाफा होगा। एकाग्र रोहन मूर्ति के पास इन्फोसिस के 15,00,000 शेयर हैं, जो 0.04% हिस्सेदारी के बराबर है। बता दें कि नारायण मूर्ति ने ये शेयर अपने पोते को तब उपहार में दिए थे, जब वह चार महीने का था। नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और उनकी पत्नी अपर्णा कृष्णन के घर जन्मे ...