लखनऊ, सितम्बर 29 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सेना, मध्य कमांड मुख्यालय में सोमवार को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा स्मृति संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने कहा कि इन्फैंट्री (पैदल सेना) का आधुनिकीकरण महज एक आकांक्षा नहीं बल्कि युद्ध जीतने के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता है। 'समकालीन और भविष्य के युद्धों के लिए इन्फेंट्री के सैनिकों का आधुनिकीकरण विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी ने स्वतंत्र भारत के पहले कमांडर-इन-चीफ को श्रद्धांजलि दी। साथ ही भारतीय सेना के रूपांतरण के लिए एक ठोस मंच प्रदान किया। इन्फैंट्री महानिदेशालय और सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (सीएलएडब्ल्यूएस) की ओर से संयुक्त रूप से इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन महानिदेशक इन्फैंट्री लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार ने किया। उन्...