सोनभद्र, अक्टूबर 28 -- वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नगवां ब्लाक के चकया ग्राम पंचायत के बिछिया गांव में इन्द्रबहादुर के खोदे गए तालाब में छठ महापर्व पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। इस बार महिलाओं ने गांव में ही छठ महापर्व पर पूजन अर्चन किया। इस दौरान महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की काफी भीड़ तालाब पर उमड़ी रही। नगवां ब्लाक के चकया ग्राम पंचायत के बिछिया गांव में तालाब न होने के कारण महिलाओं को दो किलोमीटर दूर कर्मनाशा नदी में छठ महापर्व पर पूजा करने के लिए जाना पड़ता था। गांव निवासी इन्द्रबहादुर ने छठ पूजा के लिए गांव में ही तालाब बनाने की ठान लिया। इन्द्रबहादुर ने लगभग पांच माह में 40 फिट लंबा-चौड़ा और पांच फिट गहरा तालाब अकेले की खोद डाला। इसके बाद जनप्रतिनिधियों की मदद से तालाब में पानी भरा गया। इन्द्रबहादुर द्वारा खोदा गया तालाब पूरी ...