मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- इन्द्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। विद्यालय प्रांगण में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में राधा-कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मटकी व बांसुरी सजावट, डांस प्रतियोगिता, दही-हांडी और कार्ड मेकिंग जैसी रंगारंग गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्ड मेकिंग में अर्णव, परमहंश, सोम्या, श्री, वेदांश, यश बालियान, अनिका, अक्ष, प्रियांश, गर्वित और काव्या के कार्ड आकर्षण का केंद्र रहे।विद्यालय प्रबंधक विराज तोमर ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के मनोबल और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...