बागपत, मार्च 1 -- कस्बे के इंद्रप्रस्थ लिटिल किंगडम स्कूल में शुक्रवार को ग्रेजुएशन डे पर बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हेड मिस्ट्रेस अर्चना महाजन ने किया। शुरुआत गणेश वंदना और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। आराध्या, उसब, तृप्त, पाखी, देवर्स, आदित्य, आयुष्मान, प्रगुन, वेदांश, वर्तिका, युवी आदि प्रतिभाशाली बच्चो ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य और भावपूर्ण गायन की प्रस्तुति दी। लघु नाटिका के माध्यम से वर्तमान परिवेश में जीवन शैली को दिखाया। नन्हें स्नातको ने ग्रजुऐशन सूट पहनकर अगली कक्षा में प्रवेश का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...