मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मोरना मे शुकतीर्थ मार्ग स्थित इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मे जारी समर कैम्प मे बच्चों ने कृत्रिम स्वीमिंग पूल मे जल क्रीड़ा का आनन्द लिया। वहीं बच्चों ने डांस, योग, खेल आदि एक्टिविटी मे भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। दो दिवसीय समर केम्प का शुभारम्भ प्रधानाचार्य संजय सिंह द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों को रचनात्मक और आनंददायक बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस समर कैंप में बच्चों के लिए कई मनोरंजक, शैक्षणिक और क्रिएटिव गतिविधियां रखी गई हैं। कैंप में पूल डांस व अन्य गतिविधियां की गई। योगा क्लास में योग प्रशिक्षक रिषभ मलिक ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए योग ओर प्राणायम की बारीकियों से रूबरु कराया। कक्षा 4, 5 व 6 के बच्चों के बीच लूडो गेम खेला गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।...