हापुड़, मई 10 -- इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एण्ड मैनेजमेन्ट जरौठी गढ़ रोड हापुड़ में महाराणा प्रताप जयंती पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराणा प्रताप के छाया चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया। प्रबन्धन पदाधिकारी डॉ.विपिन गुप्ता ने कहा कि महाराणा प्रताप ने बुरे वक्त में भी आत्मसमपर्ण नहीं किया। उनका संघर्ष अविस्मरणीय रहेगा। दीपक बाबू ने कहा कि महाराणा प्रताप एक योद्धा ही नहीं बल्कि एक आदर्श है। वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। पदाधिकारी डॉ.विकास अग्रवाल ने कहा कि उनका जीवन हमें स्वाभिमान और मातृभूमि के लिए संघर्ष किया। संस्थान के निदेशक डॉ.सतीराम सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा, आत्मसम्मान संरक्षक और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा रखने वाले महापुरूष थे। विनागाध्यक...