बागपत, मई 9 -- लोयन गांव में संतराम कोरी जाति के प्रमाणपत्र के आधार पर प्रधान बने थे। मगर, जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया, जिसे निरस्त कर उन्हें प्रधान पद से हटा दिया गया। गुरुवार को ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक में इन्द्रपाल को सर्वसम्मति से प्रधान पद पर चुना गया। समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। चुनाव अधिकारी एवं एडीओ पंचायत बुद्धप्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधान संतराम के कोरी जाति के प्रमाण पत्र जांच की गई तो वह फर्जी पाया गया। इसके आधार पर उन्हें पद से हटा दिया गया। पद खाली होने पर गुरुवार को चुनाव के लिए पंचायत घर में ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाई गई। इसमें आठ सदस्यों ने भाग लिया, बाकी नदारद रहे। बताया कि पहले तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जिसमें इन्द्र पाल, जितेंद्र व गुड्डू को चुना ...