गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- अमेठी, संवाददाता। शनिवार को प्रदेश की पूर्व प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री व पूर्व अमेठी विधायक अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी डॉ. अमीता सिंह के जन्मदिवस पर राजर्षि रणंजय सिंह जनकल्याण समिति द्वारा 21 किलोमीटर की 'नमो मैराथन' प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सुबह 6.30 बजे भूपति भवन रामनगर से डीएम संजय चौहान, सीडीओ सूरज पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह व डॉ. अमीता सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मैराथन दौड़ में महिला वर्ग से 62 व पुरुष वर्ग से 216 खिलाड़ियों सहित कुल 278 खिलाडियों ने भाग लिया। 21 किमी दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से इन्द्रजीत और महिला वर्ग से फुल्लन पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में प्रदीप कुमार शर्मा दूसरे, अमरदीप पाल तीसरे, संदीप पाल चौथे, हरिओ...