लखनऊ, नवम्बर 29 -- अतिक्रमण के खिलाफ अभियान कागजी खानापूरी साबित हुआ। शनिवार को स्थानीय पुलिस और नगर निगम के अपने सुरक्षा बल के साये में बुलडोजर, ट्रक इन्दिरा नगर सेक्टर 17 सब्जी मंडी पहुंचे। यहां 20 साल से गुलजार अवैध सब्जी मंडी से ठेले, खोमचे उठाए। चेतावनी दी और टीम लौट गई। करीब दो घंटे बाद वापस दुकानें लग गईं। रास्ता जाम हो गया। दिन में नगर निगम ने उठाए एक दर्जन ठेले, गुमटियां नगर निगम के अनुसार अतिक्रमण और उससे उत्पन्न यातायात अवरोधों को ध्यान में रखते हुए शनिवार को व्यापक और बहुस्तरीय अभियान चलाया गया था। यह कार्रवाई नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर की गई। इसका उद्देश्य प्रमुख मार्गों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त बनाकर नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में जोन 7 के जोनल अधिक...