लखनऊ, नवम्बर 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता इन्दिरा नगर सी ब्लॉक के कई घरों में नल सीवर जैसा पानी उगल रहे हैं। दुर्गन्ध की वजह से लोग पीना तो दूर नहाने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे। आक्रोशित पीड़ित परिवार शनिवार को धरने पर बैठ गए। इन लोगों का कहना है कि अप्रैल से गंदे पानी की समस्या बनी हुई है। जलकल विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे। जेई से लेकर एई तक कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। इलाके के लोगों ने बताया कि इस लाइन से लगभग 200 घर प्रभावित हो रहे हैं। इसके कारण लोग बीमार हो चुके हैं। जल संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी आते हैं। हल्का-फुल्का काम करके चले जाते हैं, लेकिन बदबूदार पानी से निजात नहीं मिल पा रही। कोई सुनने वाला नहीं है। इसलिए मौके पर महिलाएं और बुजुर्ग भी धरने पर बैठे हुए हैं। रोजाना के काम में पानी की कमी हो रही। लोगों ने जलकल विभाग...