लखनऊ, सितम्बर 24 -- राजधानी के इन्दिरा नगर क्षेत्र स्थित ए-925/4 सहित आसपास के इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान हैं। नलों से आ रहा पानी बदबूदार होने के कारण परिवारों को पीने और घरेलू कामों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद जलकल विभाग के अफसर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कई बार फोन करने और कार्यालय जाकर अवगत कराने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। निवासियों ने साफ कहा कि अगर यह पानी सुरक्षित है तो अधिकारी खुद इसे पीकर दिखाएं। गंदे पानी के कारण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। कई परिवार बोतलबंद पानी खरीदने को मजबूर हैं, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ गया है। महिलाओं का कहना है कि बर्तनों और कपड़ों की धुलाई तक संभव नहीं हो पा रही है। क्षेत...