लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ, संवाददाता। इन्दिरानगर के तकरोही में भाई के साथ टहल रही छात्रा के साथ सरेराह पूर्व सहपाठी ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपित के साथी भी आ गए। जिसने छात्रा के भाई को धमकाया। उधर, बाजारखाला कोतवाली में महिला ने छेड़छाड़ कर कपड़े फाड़ने की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। बलिया निवासी 19 वर्षीय युवती तकरोही में किराए पर रहती है। सोमवार रात वह भाई के साथ कॉलोनी में टहल रही थी। तभी करन सिंह आकर छेड़छाड़ करने लगा। बहन के साथ अभद्रता होते देख भाई ने बीच बचाव किया। इस पर करन के दोस्त शिवम सिंह ने मारपीट की। मदद के लिए शोर मचाने पर राहगीरों को आते देख आरोपित भाग गए। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मारपीट कर कपड़े फाड़ने का प्रयास बाजारखाला कोतवाली में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में ह...