लखनऊ, फरवरी 27 -- इन्दिानगर सी ब्लॉक में पुलिस कर्मी बन घूम रहे ठग ने महिला को रोका। गहने पहनने पर जुर्माना लगने की बात कही। फिर दबाव डाल कर गहने उतार कर रुमाल में बांधने के लिए कहा। फर्जी पुलिस कर्मी के दबाव में महिला ने गहने उतार दिए। जिन्हें लेकर फर्जी पुलिस कर्मी भाग निकला। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने गाजीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। ओवरटेक कर रोका था ई-रिक्शा इन्दिरानगर निवासी दीपा बंसल के मुताबिक 20 फरवरी की सुबह वह भूतनाथ बाजार जा रही थी। घर से निकल वह ई-रिक्शे में बैठी। कलेवा चौराहे के पास बाइक सवार ने ओवरटेक कर ई-रिक्शा रुकवा लिया। आरोपित ने दीपा को डांटते हुए कहा कि लूट की इतनी घटनाएं हो रहीं हैं। फिर भी आप जेवर पहन कर बाहर निकली हैं। हमें सादे कपड़ों में चेकिंग के लिए लगाया गया है। आप तुरंत जेवर उतार कर रुमाल या पर्स ...