लखनऊ, फरवरी 5 -- इन्दिरानगर सेक्टर-17 में मंगलवार रात आशीष कुमार (27) घर की छत पर खून से लथपथ पड़ा मिला। परिवार वाले उसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए, जहां मौत हो गई। पोस्टमार्टम में आशीष के पेट और सीने के पास जलने के निशान मिले। पड़ोसियों में चर्चा थी कि नेक बैंड में धमाके से आशीष की मौत हुई है। वहीं, बड़े भाई ने इस बात को नकार दिया। सेक्टर-17 निवासी आशीष कुमार वर्क फ्रॉम होम करता था। मंगलवार रात लाइट नहीं आ रही थी। इस बीच आशीष फोन पर बात करते हुए चौथी मंजिल पर पहुंच गया। पानी की टंकी के प्लेटफॉर्म के पास बैठ कर वह बात कर रहा था। नेक बैंड की एक लीड कान में थी। दूसरी सीने के पास लटक रही थी। अचानक आशीष लड़खड़ा कर गिर गया। आवाज होने पर बड़ा भाई दीपक पहुंचा तो आशीष के पेट और सीने पर गहरे घाव थे। गले में पड़े नेक बैंड की प्लास्ट...