लखनऊ, जून 27 -- इन्दिरानगर पुलिस ने हत्या के प्रयास और पशु वध में शामिल गैंगस्टर की सम्पत्ति गुरुवार को कुर्क कर ली। इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि भाखामऊ निवासी आरिफ के खिलाफ गुड़ंबा कोतवाली में छह मुकदमे दर्ज हैं। आरिफ गिरोह के सदस्यों के साथ मिल कर पशु वध की कई घटनाएं कर चुका है। इसके बाद आरोपित पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ। जांच में पता चला कि आरिफ ने बीकेटी में एक प्लॉट लिया है, जिसकी कीमत आठ लाख 50 हजार रुपये है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुरुवार को प्लॉट कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...