बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- इन्टर परीक्षा : कदाचार करने के आरोप में दो परीक्षार्थी निष्कासित शेखपुरा। गुरूवार को इंटर परीक्षा में गुरुवार को कदाचार करने के आरोप में तैलिक बालिका उच्च विद्यालय, बरबीघा से दो परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया है। डीईओ विनोद शर्मा ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 7059 परीक्षार्थियों में से 6983 परीक्षार्थी उपस्थित रहे । जबकि, 76 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, द्वितीय पाली में 2684 परीक्षार्थियों में से 2647 उपस्थित हुए तथा 37 अनुपस्थित रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...