गोड्डा, फरवरी 21 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि । झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित अंडर 23 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन धनबाद ने गुमला को 6 विकेट से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुमला की टीम 45.1ओवर में 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मनीष उरांव ने शानदार 93 रन की पारी खेली। यमुना झा ने 34 रन बनाया। धनबाद की और से मोहम्मद कुनैन कुरेशी ने 3 तथा अनुराग सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किया।धनबाद ने जवाब में 33 ओवर 1 गेंद में ही सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाकर मैच जीत लिया।धनबाद की और से कप्तान मोहम्मद कुनैन कुरेशी ने सर्वाधिक नाबाद 52 रन की पारी खेली। अनुराग सिंह ने 51 रन बनाया। धनबाद के मोहम्मद कुनैन कुरेशी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पर्यवेक्षक संयुक्त बिहार झारखंड रणजी टीम के कप्तान...