गोड्डा, फरवरी 24 -- स्थानीय गांधी मैदान में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर 19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मुकाबले में रांची ने धनबाद को 77 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची ने 50 ओवर के मैच में 47 ओवर 3 गेंद में सभी विकेट खोकर 192 रन का स्कोर खड़ा किया। उत्तम ने सर्वाधिक 85 रन की पारी खेली। धनबाद के चंदन शर्मा ने 4 विकेट एवं राजवीर सिंह ने 2 विकेट प्राप्त किया। जवाब में धनबाद की टीम सिर्फ 115 रन पर ऑल आउट हो गई। अनुराग सिंह सेंगर ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली। रांची की और से घातक गेंदबाजी करते हुए शिवम कृष्णन ने 4 विकेट तथा अमित ने 3 विकेट प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रांची के उत्तम कुमार को जेएससीए के लाइजनिंग ऑफिसर योगेश सिंह के द्वारा ट्रॉफी एवं 5000 की नकद राशि दी ...