पटना, सितम्बर 13 -- ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में दो दिवसीय इन्क्विजिटिव माइंड्स क्विज 2025 का आयोजन हुआ। क्विज में स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पटना और अन्य शहरों के कई कॉलेजों से विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, एमिटी स्कूल ऑफ बिजनेस, सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, आर्केड बिजनेस कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज जैसे संस्थानों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें संस्थान के कुलसचिव सुधीर कुमार (बिहार प्रशासनिक सेवा) ने विजेताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। मौके पर सहायक प्राध्यापक और उप कुलसचिव डॉ. प्रीति सिंह ने छात्रों को बधाई देते...