मुंगेर, अप्रैल 27 -- मुंगेर। सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड में शनिवार को इन्क्वास सर्टिफिकेशन को लेकर स्टेट असेसर टीम ने सभी 7 विभागों के नोडल चिकित्सक व इंचार्ज नर्सों के साथ बैठक की। जहां स्टेट असेसर डा. पवन सिंह जसरोटिया के साथ अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार, आरपीएम रूपनारायण शर्मा, डा. निर्मला गुप्ता, डा. अनुराग कुमार, अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन, पिरामल की डा. नीलू थे। सबसे पहले स्टेट असेसर डा. पवन सिंह जसरोटिया ने सभी 7 विभाग प्रसव केंद्र, एमसीएच ओटी, ब्लड बैंक, एनआरसी, एसएनसीयू, इमरजेंसी तथा जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों की जानकारी संबंधित वार्ड के नोडल चिकित्सक तथा इंचार्ज नर्स को दी। जिसमें उन्होंने सभी को निरीक्षण के दौरान मिले गैप को कम करते हुए लगातार अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया। इ...