मुंगेर, अप्रैल 26 -- मुंगेर, निप्र। इन्क्वास सर्टिफिकेशन को लेकर स्टेट टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को एनआरसी, ब्लड बैंक और इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सभी वार्डों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही वहां की सफाई व्यवस्था, रखरखाव, मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधा सहित कार्यालय कार्यों की जानकारी ली। टीम के साथ अस्पताल प्रबंधक मो. तोसिफ हसनैन, पिरामल की डा. नीलू, डाटा ऑपरेटर विकास कुमार साह आदि मौजूद थे। टीम ने एमसीएच ओटी का दोबारा निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एमसीएच ओटी तथा वार्ड में भर्ती मरीजों की वीएसटी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की। वहीं ओटी के उपकरणों के स्टेलाइजेशन की जानकारी वहां मौजूद स्टाफ नर्सों से ली। जिसके बाद टीम ने एसएनसीयू वार्ड तथा ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। टीम ने दोनों वार्डों में दस्तावेज...