मुंगेर, जुलाई 11 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल स्टेट इन्क्वास असेसमेन्ट में क्वालिफाई करते हुए लक्ष्य असेसमेंट भी क्वालिफाई कर गया। स्टेट असेसमेन्ट में सदर अस्पताल मुंगेर को 78 अंक प्राप्त हुआ है। जबकि लक्ष्य असेसमेंट में सदर अस्पताल 76 अंक आया है। इन्क्वास का स्टेट असेसमेंन्ट क्वालिफाई करने के बाद अब सदर अस्पताल नेशनल इन्क्वास असेसमेन्ट की तैयारी में जुट गया है। अस्पताल प्रबंधक मो. तौसिफ हसनैन ने बताया कि सदर अस्पताल के 7 विभाग का दो सदस्यीय स्टेट टीम द्वारा 24 से 26 अप्रैल के बीच इन्क्वास असेसमेंट किया गया था। जिसमें एक्सीडेंट एंड इमरजेंसी, प्रसव वार्ड, एमसीएच, एनआरसी, ब्लड बैंक, सामान्य प्रशासन तथा एसएनसीयू वार्ड का स्टेट टीम ने असेसमेन्ट किया था। स्टेट असेसमेंट में क्वालिफाई करते हुए सदर अस्पताल को 78 अंक प्राप्त हुआ है। अब न...