पाकुड़, सितम्बर 6 -- पाकुड़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पूरे देश में सांगठनिक बदलाव के लिए लोकतांत्रिक तरीके से मजबूत करने के लिए संगठन सृजन अभियान शुरू किया है। अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के लोगों को नेतृत्वकर्ता के रूप में सामने आए। इन्क्लूसिव लीडरशीप तैयार करना इस अभियान का मूल लक्ष्य है। उपरोक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर पूर्व सांसद अब्दुल खालिक ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। वह संगठन सृजन अभियान के तहत एक सप्ताह के लिए पाकुड़ दौरे पर पहुंचे हैं। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद व मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भी मौजूद थे। अब्दुल खालिक ने कहा कि उनका जिला स्तरीय नेता कैसा हो इसे लेकर संगठ...