जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- इन्कैब इंडस्ट्री के खुलने की प्रक्रिया के बीच कर्मचारियों के एक गुट ने एनसीएलटी के फैसले को एनसीएलएटी में चुनौती देने की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को कंपनी के पूर्व अधिकारी डॉ. बीबी महतो के आवास पर कर्मचारियों की बैठक हुई, जिसमें कानूनी सलाह के लिए अधिवक्ता भी उपस्थित थे। बैठक में कहा गया कि मजदूरों के पीएफ, ग्रेच्यूटी और अन्य लंबित मुद्दों पर एनसीएलटी के फैसले में स्पष्टता नहीं है। कर्मचारियों ने अधिक लाभ सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताते हुए तय किया कि वे इस आदेश को दिल्ली स्थित एनसीएलएटी में चुनौती देंगे। उल्लेखनीय है कि एनसीएलटी, कोलकाता ने वेदांता की पुनरुद्धार योजना को मंजूरी देते हुए 90 दिनों के भीतर इन्कैब इंडस्ट्री के अधिग्रहण का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...