हापुड़, सितम्बर 10 -- शहर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में इनोवेशन शोकेस 2025 का आयोजन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज अनूपपुर डिबाई में कार्यरत विज्ञान शिक्षक अमित कुमार शर्मा को उनकी नवाचारी शिक्षण शैली, अकादमिक उत्कृष्टता और छात्रों की सफलता के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान एवं अटल इनोवेशन मिशन के तहत आयोजित हुआ। जिसे उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का सहयोग प्राप्त था और पाई जैम फाउंडेशन द्वारा क्रियान्वित किया गया। अमित शर्मा को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और शैक्षिक योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी भेंट की गई। यह सम्मान अमित शर्मा को डाक्टर श्वेता पूठिया (जिला विद्यालय निरीक्षक, हापुड़), श्वेता सुमन (रीजनल मैनेजर, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक) एवं दीपा (जिला समन्वयक, शिक्षा विभाग) द्वार...