लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के युवाओं को नवाचार से जोड़ने के लिए सरकार इनावेशन फंड बनाएगी। इससे प्रदेश में स्टार्टअप को माहौल मिलेगा और युवा स्वरोजगार की दिश में आगे बढ़ेंगे। वहीं, पीआरडी स्वयं सेवकों के मानदेय में सरकार इजाफा भी करेगी। इसके अलावा आरआरडी स्वयंसेवकों को अतिरिक्त 20 लाख रोजगार दिवस उपलब्ध करवाए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर गठित लभगभ 80 हजार युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...