देवघर, दिसम्बर 14 -- देवघर। नगर के पंडित बीएन झा पथ, मनसिंघी के पास सशुल्क पार्किंग में खड़ी इनोवा कार से लैपटॉप बैग चोरी होने के मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जानकारी के अनुसार सुजीत कुमार झा, पिता- स्व. महेश झा जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र निवासी हैं। 12 दिसंबर 2025 को दिन के करीब 11:30 बजे इनोवा कार संख्या- जीए-08-ए-9612 पंडित बीएन झा पथ, मनसिंघी के पास सशुल्क पार्किंग में 60 रुपए शुल्क देकर खड़ी कर बाबा मंदिर चले गए थे। 14 दिसंबर को आयोजित रुद्रोवासना कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा के लिए मंदिर परिसर गए थे। करीब 12:30 बजे कार चालक प्रमोद कंडुलना ने मोबाइल पर सूचना दी कि गाड़ी का अलार्म बजने पर तुरंत कार के पास पहुंचे तो देखा अज्ञात चोरों ने कार का शीशा तोड़ दिया था। शीशा तोड़कर चोरों ने फ्रंट सीट पर रखा लैप...