श्रावस्ती, जून 9 -- कटरा, संवाददाता। देर रात नेशनल हाइवे 730 पर इनोवा कार व डीसीएम में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टकराने के बाद दोनों वाहन हाइवे के किनारे बने नाले की दीवार तोड़ते हुए नाले में जा फंसे और पलटने से बाल बाल बचे। वहीं हादसे में दोनों चालक सुरक्षित बच गए। नेशनल हाइवे 730 पर रविवार देर रात नवीन मार्डन थाना श्रावस्ती के विपश्यना ध्यान केंद्र के पास इनोवा कार व डीसीएम के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। दोनों वाहन टकराने के बाद हाइवे के किनारे बने नाले की दीवार तोड़ते हुए नाले में जा फंसे। इससे दोनों वाहन पलटने से बच गए और दोनों चालक भी हताहत होने से बाल बाल बच गए। लेकिन इनोवा कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद हाइवे पर दोनों ओर लम्बा जाम लग गया और यातायात बाधित हो गया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौ...