लखीमपुरखीरी, जून 7 -- खीरी के मैगलगंज थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शनिवार दोपहर को अवैध कट के चलते बाइक से जा रहे परिवार को दूसरी ओर से आई कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाप-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को सीएचसी महोली से सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के अमरैया गांव निवासी 35 वर्षीय हरिप्रसाद उर्फ अशनीश(35), पत्नी पम्मी और तीन वर्षीय बेटी प्रियांशी को लेकर बाइक से हाईवे के इदलापुर गांव स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर निकले थे। जैसे ही यह परिवार पंप के सामने आया, तभी सीतापुर की दिशा से आ रही तेज़ रफ्तार इनोवा कार ने सामने से बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अशनीश और उसकी मासूम बेटी प्रियां...