जमुई, जून 8 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि शनिवार की सुबह लगभग 3:00 से 4:00 के बीच सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पहले एक इनोवा कार एवं सामने से आ रही ईट लदा ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गया। इस टक्कर में इनोवा कार पर सवार पांच लोग एवं ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गया वहीं इनोवा कार और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाङ़ी को पहले सड़क से हटवाकर सड़क के किनारे लगवाया एवं घायल लोगों को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा। घायल इनोवा कार पर सवार अलीगंज प्रखंड के सेवे गांव के रहने वाले 55 वर्षीय मो एजाजुल हक, 13 वर्षीय पुत्री नेहा खातून, 25 वर्षीय पुत्र सैयद कैफ, मो गुलजार, मजुमा खातून एवं ट्रैक्टर चालक विजय यादव बुरी तरह घायल हो गया। जिसे सि...