बेगुसराय, फरवरी 20 -- नावकोठी, निज संवाददाता। डफरपुर पंचायत के इनैया से छतौना पुल तक जाने वाली सड़क जर्जर है। इससे आने जाने वाले राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इनैया के भूषण शर्मा और छतौना के पंसस अजीत कुमार ने बताया कि यह सड़क विभागीय उदासीनता का शिकार है। निर्माण के बाद ही सड़क जर्जर हो गयी थी। इसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में किया गया था। इस सड़क की लंबाई 1.78 किलोमीटर है। 2016 में बनी सड़क पथ निर्माण विभाग के उदासीनता का दंश झेल रही है। इस सड़क से इनैया,पहसारा,वृन्दावन, टेकनपुरा,डफरपुर के लोगों को अब्बुपूर होते हुए छतौना पुल तक जाने का सुगम मार्ग है। कालीकरण अब कहीं-कहीं दिखाई देता है। जगह-जगह गिट्टी उखड़ जाने से एक्सीडेंट होने का काफी खतरा बना रहता है। ग्रामीण आनंद प्रसाद स...