फरीदाबाद, जून 21 -- नूंह। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से नूंह जिले में नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। शुक्रवार को नए पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। जिलाध्यक्ष चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट और जिला प्रभारी प्रकाश भारती की मौजूदगी में नई टीम की घोषणा की गई। डॉ. हनीफ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और साबिर कुरैशी को प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया है। वहीं, अय्यूब खान को कोषाध्यक्ष, हसन खान को मीडिया प्रभारी और आबिद हुसैन को कार्यालय सचिव बनाया गया। नई टीम में विभिन्न गांवों के युवाओं को उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव जैसे पदों पर जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी सुभान खान, नेता हाजी सोहराब, हलका अध्यक्ष इब्राहीम पहलवान समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...