संतकबीरनगर, मई 16 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के जनपद के परिषदीय शिक्षकों को चयन वेतनमान में इनीशियल कैडर का पेंच फंस गया है। ऑनलाइन पोर्टल पर इनीशियल कैडर दर्ज न होने के कारण शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। करीब तीन महीने से शिक्षक बीएसए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। जबकि सभी अभिलेख जमा किए जा चुके हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की माने तो राज्य परियोजना कार्यालय को इनीशियल कैडर अपडेट करने के लिए सूचनाएं भेज दी गई हैं। अब वहीं से अपडेट होना है। एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूरी होने के बाद चयन वेतन मान का लाभ दिया जाता है। जब तक यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी तब तक विभाग के जिम्मेदार पैरवी के आधार पर चयन वेतनमान का लाभ समय से दे देते थे। लेकिन वर्तमान समय में अब यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन हो गई है। अधिकारियों को चयन वेतनमान की ...