अयोध्या, अक्टूबर 13 -- अयोध्या,संवाददाता। थाना पूरा कंलदर के पगलाभारी गांव में हुए धमाके की धमक ने अयोध्या पुलिस को नींद से जगा सा दिया है। एसएसपी के निर्देश पर पटाखा व्यवसायियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी कार्रवाई के क्रम में रविवार को इनायत नगर पुलिस के हाथ विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा हाथ लगा है। इनायत नगर पुलिस ने पटाखों और विस्फोटक सामग्री के बड़े जखीरे के साथ एक 57 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज बाजार में की गई। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मकसूद उर्फ पप्पू पुत्र मो. मुस्तफा,निवासी ग्राम सेमरा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना इनायतनगर में मु.अ.सं.511/2025,धारा- 5/9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना इ...