सुल्तानपुर, अगस्त 31 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में फिर चोरी का सिलसिला चालू हो गया है, जिस पर स्थानीय पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। शनिवार की रात बाबूगंज और इनायतपुर गांव में चोरों ने दस्तक दी। यहां के दो घरों से चोर लाखों का सामान समेटकर फरार हो गए। पीड़ितों ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पहली घटना थाना क्षेत्र की बाबूगंज निवासी सुशीला पत्नी साईंलाल शर्मा के घर की गई। शनिवार की रात दीवार में सेंध लगाकर चोर घर के अंदर घुस आए। यहां से चोर झुमकी,गले का हार, मटर माला, पायल, पावजेब सहित अन्य आभूषण और 13 हजार नगद रुपया लेकर फरार हो गए। घर के कुछ दूरी पर बक्सा टूटा और सामान बिखरा मिला। दूसरी घटना इनायतपुर गांव की है। परवेज अहमद के घर में चोर ताला और कुंडी तोड़कर घुस आए। यहां से कुल...