भदोही, दिसम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के घसकरी गांव निवासी कमलाकांत दुबे हत्याकांड में पांच दिनों पुलिस को दूसरी बार झटका लगा। 25 हजार रुपये का इनाम रखने के अगले दिन शुक्रवार को मुख्य आरोपित सुजीत यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। बता दें कि घसकरी गांव निवासी 60 वर्षीय दवा कारोबारी कमलाकांत दुबे की कार से रौंद कर हत्या 10 दिसंबर की रात मनबढ़ों ने कर दी थी। मृतक की शिकायत पर डीएम शैलेष कुमार ने हत्या वाले दिन दोपहर में घकसरी के प्रधान मनीष कुमार यादव का वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज किया था। जबकि परिवार के मेहीलाल यादव को पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन में हिरासत में। ऐसे में आक्रोशित स्वजनों ने बुजुर्ग को दुकान का शटर बंद करते समय कार से रौंद कर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक के बेटे...