बागपत, जुलाई 17 -- डौला गांव में बुराड़ी दिल्ली के डेरी संचालक राहुल गोयल की 40 लाख रुपए की देनदारी को लेकर डौला गांव के तांत्रिक ने साथियों के साथ मिलकर राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसमें तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जबकि उसके तीन साथी फरार चल रहे थे। मंगलवार रात को 25 हजार रुपये के इनामी हत्यारोपी सचिन व पुलिस के बीच डौला गांव के समीप नहर पटरी पर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से सचिन घायल हो गया। सचिन के पास से मृतक की स्कूटी, हत्या में प्रयुक्त तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। डौला गांव के तांत्रिक इंद्रपाल उर्फ भगत पर बुराड़ी दिल्ली के डेरी संचालक राहुल गोयल के 40 लाख रुपये ब्याज पर थे। राहुल ने इंद्रपाल पर रूपये लौटाने का तगादा किया। इंद्रपाल ने रुपये नहीं देने पड़े इसके लिए अपने गांव के ही तीन स...