अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा, संवाददाता। अभिषेक हत्याकांड में फरार चौथे 25 हजार के इनामी आरोपी गुड्डू ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देते हुए सीधे कोर्ट में हाजिर हो गया। वहीं, शराब पार्टी का आयोजन करने वाला नगर पालिका अमरोहा का ठेकदार निरंजन अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस अभी तक उससे पूछताछ नहीं कर सकी है। इसी बीच सांठगांठ की चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगी है। जिम्मेदार पुलिस अफसर इस सवाल का जवाब देने से फिलहाल बचते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि 12 अक्तूबर की रात कांठ रोड पर गांव मुनव्वपुर निवासी समरपाल सिंह के फार्म हाउस पर नगर पालिका अमरोहा में ठेकदारी करने वाले निरंजन सिंह ने एक शराब पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें वार्ड 12 के 200 से 250 लोगों को बुलाया गया था। एक जनप्रतिनिधि के बेटे क...