मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुढ़नी इलाके में लगातार लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे 25 हजार के इनामी शातिर सरैया के अनवर उर्फ मिट्ठू के किराए के आवास में मिले मोबाइल और उसकी महिला मित्र से पूछताछ में हुई जानकारी के बाद पुलिस टीम छापेमारी में जुटी है। सदर थानेदार अस्मित कुमार के नेतृत्व में लगातार छापेमारी चल रही है। मिट्ठू और उसके दो अन्य साथियों ने हाल में ताबड़तोड़ लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी है। तीनों सदर थाना इलाके में किराए का कमरा लेकर बाइक से निकलता था और लूट को अंजाम देकर लौट आता था। उसने किराए पर कमरा लेने के लिए एक महिला मित्र को साथ में रखा था, ताकि कमरा मिलने में दिक्कत नहीं हो। सदर पुलिस उसके महिला मित्र को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज चुकी है। अब अनवर और उसके अपराधी...